गौतमबुध नगर से भाजपा उम्मीदवार डा महेश शर्मा अधिक से अधिक लोगों से निजी तौर पर मिलने की कोशिश कर रहे है। दिन निकलते ही वे प्रचार पर निकल पड़ते है। इसी क्रम में आज डा महेश शर्मा ने सेक्टर 72 में एक मुस्लिम समाज के साथ बैठक की। इसका आयोजन रिटायर्ड अफसर एसएम खान ने किया।
Reliance Foundation ने ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा’ पर दो दिवसीय सम्मेलन किया
अपने सबोधन में डा महेश शर्मा ने कहा
इस बैठक में पहुंचे भाजपा उम्मीदवार डा महेश शर्मा ने कहा कि मैं अब तक अपने क्षेत्र के काफी गांवों को कवर कर चुका हूं। यदि किसी गांव में मुस्लिम आबादी है तो मैं वहा भी जाता हूं। उन्होंने कहा कि हाथ बढाया है तो लोग भी हाथ बढा रहे है। प्रधानमंत्री का नजरिया मुसलमानों के प्रति हमेशा अच्छा रहा है। वे हमेशा सब को साथ लेकर चलने की बात करते है। प्राधानमंत्री आवास योजना का लाभ जितना हिन्दूओं को मिला है उससे कही ज्यादा मुसलमानों को मिला है और मिल रहा है। राजनीति के चलते दूसरे दलों के नेता भटकाने की कोशिश करते है। डा महेश शर्मा ने कहा कि घर पर मेरे बच्चे भी हमेशा कहते है कि हिन्दू मुस्लिम वाली राजनीति से दूर रहू। उन्होने बताया कि जहां भी जा रहे है उन्हें पूरा समर्थन मिला रहा है। वहीं यहां मौजूद लोगों ने डा महेश शर्मा कर जमकर तारीफ की और लोगों से अपील की कि जाति धर्म से उपर उठकर मतदान करें।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर दिल्ली के अध्यक्ष सिराज कुरैसी, अहमद खान, इमरान खान, सांद खान, साजिद एच खान, अबुजर एच खान, डा शादाब, शहरयार एम खान, शाहहिर एम खान आदि मौजूद थे।