Top News: गाजियाबाद । लाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम शास्त्रीनगर पर चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व वीवीआईपी इंस्टिटयूट आॅफ क्रिकेट के बीच लीग मैच हुआ। मैच को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट से जीत लिया। 179 रन के लक्ष्य को टीम ने 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।
Top News:
आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि टॉस वीवीआईपी इंस्टीटयूट आॅफ इंस्टीटयूट ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम 37.2 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई।
शौर्य ने 41 रन व कप्तान अभिषेक रॉय ने 21 रन बनाकर कुछ देर विकेट पर संघर्ष किया। अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। शिवम, आर्यन चौहान ने 3-3 तथा अभिमन्यु रावल ने 2 विकेट झटके। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के लिए 179 रन का लक्ष्य बहुत ही आसान साबित हुआ। टीम ने अबीर सूदन की 84 रन व हर्ष कुमार की 58 रन की पारी की मदद से 23.1 ओवर में 2 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। निष्कर्ष अग्रवाल ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब दोनों विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अबीर सूदन को संजीव शर्मा ने प्रदान किया।
Top News: