UP players: जूडोका अजय यादव व अस्मिता को पदक, प्रदेश के खिलाड़ियों में खुशी
UP players: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो जूडोका अजय यादव एवं अस्मिता डे ने माल्टा में सम्पन्न हुई कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीत लिया। इससे लखनऊ के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
UP players:
अजय यादव ने -81 किग्रा. भारवर्ग में राउण्ड रॉबिन में खेलते हुए इंग्लैण्ड के पटरास्कू ऑक्टेवियन, वेल्स के विल बुकिंगघम एवं इंग्लैण्ड के एडवर्स रॉरी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अस्मिता डे ने -48 किग्रा. भारवर्ग में राउण्ड रॉबिन में खेलते हुए भारत की माया को हराया तथा माल्टा की एसपोसिटो कटर्यना से हारकर रजत पदक जीता। अजय यादव एवं अस्मिता डे यू.पी. पुलिस में कार्यरत हैं तथा प्रदेश की ओर से खेलते हैं।
उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन माल्टा जूडो फेडरेशन द्वारा कॉमेनवेल्थ जूडो फेडरेशन के तत्वावधान में किया गया। यू.पी. जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने बधाई देते हुए बताया कि इससे प्रदेश के जूडोकाओं में खुशी है।
Delhi Breaking News: तिहाड़ जेल से केजरीवाल ने भेजे दो संदेश, कहा…
UP players: