Firozabad news : नगर निगम के जलकल विभाग के ट्रीटमेंट पंपिंग प्लांट में मोटर मरम्मत का काम करने ठेकेदार दीपू तीन मजदूरों को लेकर सोफीपुर स्थित प्लांट पर गया था। जहां पर उसने मजदूरो को खराब पंप निकालकर दूसरी पंप लगाने का कार्य करने को कहा गया। उसी समय दो मजदूरों का पैर अचानक से फिसल गया था तथा दोनों 30 फीट गहरी बोरवेल में चले गए । बताया जाता है कि सीवर में अचानक गैस के रिसाव होने से दोनों मजदूर बेहोश हो गए । इधर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे गई । जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से आनन फानन में दोनों को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल फीरोजाबाद भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों ने आरोप लगाया कि बोरवेल में गैस के रिसाव के चलते दोनों की मौत हुई है। इधर दोनों मजदूरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन जलकल विभाग के ठेकेदार दीपू पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जबरदस्ती दोनों को लेकर सीवर में काम करने के लिए ले गया था ।
Firozabad news
इस संबंध में जलकल विभाग के महाप्रबंधक रामबाबू का कहना है कि दोनों मजदूरों की पैर फिसलने से उस सीवर टैंक में गिरने से मौत हुई है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इधर सूचना पर तत्काल विधायक सदर मनीष असीजा भी पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी । विधायक ने इस दौरान मौके पर ही आर्थिक मदद भी करने का आश्वासन दिया तथा शासन से भी मदद दिलवाने का भरोसा मृतकों के परिजनों को दिया है । वहीं महापौर श्रीमती कामिनी राठौर, उनके पति सुरेन्द्र राठौर, नगर निगम के एक्सईएन जलकल विभाग तारकेश्वर पांडेय, जेई मयंक यादव भी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना पर एसपी देहात ने ये दी जानकारी –
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि ग्राम सोफीपुर स्थिति बने सीवर ट्रीटमेंट पंपिंग प्लांट में मोटर मरम्मत का काम करने गए दो मजदूरों की गहरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई है । ये श्रमिक टैंक के ऊपर पम्प सेट फिट करने गए थे। इलियास व गौरव उर्फ गोलू निवासी ओझा नगर कोटला रोड़ थाना उत्तर की मृत्यु हुई है । वहीं गुड्डू नामक मजदूर घायल हुआ है। उनका कहना था कि जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी, वो की जाएगी । साथ ही नियमानुसार शासन से सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी।
Firozabad news