जिले में बसपा ने बदला अपना प्रत्याशी
राजपूत समाज से बनाया प्रत्याशी, राजपूत समाज के बीजेपी के विरोध को देखते हुए लिया फैसला
Ghaziabad news : बहुजन समाज पार्टी ने नंदकिशोर पुंडीर को अपना लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि अब से पहले अंशय कालरा को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। गाजियाबाद में दो बार से बीजेपी के प्रत्याशी वीके सिंह थे जो लगातार जीत रहे थे। उनका टिकट काटने के बाद राजपूत समाज की तरफ से बीजेपी का विरोध किया जा रहा था। बसपा हाई कमान ने इसी विरोध का फायदा उठाते हुए राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट दिया है।
गाजियाबाद से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले नंदकिशोर पुंडीर को प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होते ही सोमवार को उन्होंने अपना जिला मुख्यालय से नामांकन पत्र भी खरीद लिया। नंदकिशोर पुंडीर बीएससी बीएड है।
नंदकिशोर पुंडीर ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे साथ ही सभी समाज का सपोर्ट उनके साथ है।
नंदकिशोर पुंडीर ने बताया कि वह पहले भारतीय जनता पार्टी में थे।
नंदकिशोर कुंडली ने कहा कि मायावती ने उन पर भरोसा जताया है और वह मजबूती से अपना चुनाव लड़ेंगे।