इलैक्ट्रोनिक की दुकान में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान 

Jasrana news  :शॉर्ट सर्किट के चलते दुर्गा ज्वैलर्स एवं इलेक्ट्रोनिक की दुकान में आग लगने के कारण लाखों रुपये के बिजली के उपकरण एवं फर्नीचर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया। दो घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। कस्बा पाढ़म निवासी अ​खिल वर्मा पुत्र मुकेश कुमार दुर्गा ज्वैलर्स एवं इलेक्ट्रोनिक की दुकान है । शुक्रवार की देर रात दुकान स्वामी दुकान बंदकर घर चला गया। शनिवार की अलसुबह किसी समय शॉट सर्किट के चलते निकली चिगारी से दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने उग्र रूपधारण कर लिया और धू-धूकर जलने लगी।
Jasrana news
        शनिवार की प्रात: जब नगरवासी टहलने के लिए निकले तब दुकान से धुंए के गुव्वार निकलते देखे तो लोगों की भीड़ लग गई। सूचना दुकानदार को दी। दुकानदार एवं परिजन घबरा गए और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दुकान में आग लगी देख शटर खोला तो नजारा देख पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को सूचना दी। भीड़ ने दुकान में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूपधारण कर चुकी थी। एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इनवर्टर, बैट्ररे, पंखे, कूलर, पाइप, केबिल आदि अधिक मात्रा में बिजली के उपकरण जलने व दुकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान कस्बा में दो घंटे से भी ​अ​धिक समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान दुकान स्वामी ने बताया कि ​​शार्ट सर्किट के चलते उसकी दुकान में आग लगने से आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
Jasrana news
यहां से शेयर करें