1 min read
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Jasrana news : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र जसराना पर विज्ञान व गणित विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लाक जसराना के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। तीन चरणों में संपन्न परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पदम की छात्रा वंशिका बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय कटौरा से ईशू ने द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया पटीकरा से शशि ने तृतीय स्थान हासिल किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता एवं भूपेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को पुरस्कृत व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अपार प्रतिभा के धनी हैं इनकी प्रतिभा को निखारना शिक्षकों का कर्तव्य है। डायट मेंटर आशीष पालीवाल ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम नोडल एआरपी सुमन राजपूत ने परीक्षा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस बच्चों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराया जायेगा । सभी प्रतिभागी बच्चों को स्टेशनरी तथा प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गये । मुकेश राजपूत, आराम सिंह, विनीत कुमार, नीरज यादव, रुक्मिणी वर्मा, इंजिला महविश, रविकांत, मणिकांत, प्रिंस कुमार, उमेशचंद्र, राहुल, देशराज सिंह, प्रदीप पचौरी, कमल कुमार, सचिन, पेमेश्वर आदि का विशेष सहयोग रहा ।