प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी बुधवार पश्चिम बंगाल में भाषण दिया और बोले घरा पाप हुआ है। सब जानना चाहते है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने ऐसा क्यों कहा। दरअसल आज पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में संदेशखाली में नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से यहां आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम भाषण देते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है जबकि उसे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक में झटका लगा है।
ये भी पढ़ें : Right to Education: बेसिक शिक्षा विभाग की सुस्ती से अटकें गरीब बच्चों के एडमिशन
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘इस व्यवहार से (राज्य सरकार के) बंगाल की महिलाएं३ देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा।’ पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा केंद्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है. पहले उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय से भी राज्य सरकार को झटका लगा।’
ये भी पढ़ें : ग्रेनो प्राधिकरण का बिसरख व खेड़ा चैगानपुर में चला बुलडोजर, ढहाया अवैध निर्माण
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवार की बहन-बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है।