फेलिक्स हॉस्पिटल (Felix Hospital) की डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता को स्वास्थ्य और महिला उद्यमी के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें पुणे के वेस्टिन कोरेगांव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
डॉ रश्मि गुप्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर उन्नाव में हुआ और उन्होंने अपनी प्राम्भिक शिक्षा भी वही से सरकारी स्कूल से प्राप्त की। मध्यवर्गीय परिवार और लड़की होने की वजह से उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान बहुत सारी चुनितियों का सामना करना पड़ा। तमाम चुनौतियां के वाबजूद रश्मि ने डॉक्टर बनने का सपना देखा और उसे साकार भी किया। आगरा मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस करने के बाद उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु एवं बाल रोग (पीडियाट्रिक) में विशेषज्ञता हासिल की। तत्पश्चात उन्होंने बड़े कठिन परिश्रम से एक छोटे से 2 बी एच के फ्लैट में खुद का क्लिनिक खोला।
Read also: Noida News: पवन शर्मा बने कांग्रेस के गाजियाबाद चुनाव प्रभारी
क्लिनिक में काम करने के साथ ही वो बहुत से हॉस्पिटल्स में प्रैक्टिस भी करती रहीं। वहीं सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण डॉ रश्मि गुप्ता का क्लिनिक बंद करवा दिया गया और एक लम्बी लड़ाई के बाद उन्होंने फेलिक्स हॉस्पिटल की नींव रखी। डॉ रश्मि गुप्ता ने 50 बेड से अस्पताल को 200 बेड तक पहुंचाया और अगले लगभग 2 साल में वो फेलिक्स अस्पताल को 700 बेड विस्तृत करने वालीं है। फेलिक्स की नयी शाखाओं की शुरूआत हो चुकी है । डॉ रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में फेलिक्स दिल्ली-एन सी आर के बड़े हॉस्पिटलों में शुमार है। डॉ रश्मि गुप्ता खुद कई एनजीओ के साथ मिलकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती हैं।