आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के 100 इंटर्न्स ने सीखा टांके लगाने का तरीका
1 min read

आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के 100 इंटर्न्स ने सीखा टांके लगाने का तरीका

Ghaziabad news :  दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीरियडोनटोलॉजी, पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री एवं ओरल सर्जरी विभाग ने वीरवार को बीडीएस इंटर्न्स के लिए दो दिवसीय क्लीनिकल एकेडमिक एनहांसमेंट कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 इंटर्न्स ने भाग लिया, कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें नवीनतम उपचार की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले समूह को पीरियडोनटोलॉजी विभाग की फैकल्टी द्वारा मैग्नीफिकेशन एंड लेजर इन डे-टू-डे पीरियडॉन्टिक्स विषय पर एक हैंड्स-आॅन किया गया। कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी का उद्देष्य सभी छात्रों के लिये सर्जिकल माइक्रोस्कोप पर जोर देने के साथ आवर्धन के सिद्धांतों के बारे में क्लीनिकल ज्ञान और उनके कौशल को बढ़ाना था। सभी छात्रों ने माइक्रोसर्जिकल क्लीनिकल केस और विभिन्न माइक्रोसर्जिकल/टांके लगाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन छात्रों को पीरियडोनटोलॉजी के क्षेत्र में लेजर टिश्यू इंटरेक्शन और लेजरों के अनुप्रयोग के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया गया। छात्रों को डायोड लेजर का उपयोग करने वाले रोगियों पर विभिन्न प्रकार की सर्जिकल प्रक्रियाओं को करने का अवसर भी दिया गया। पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की फैकल्टी द्वारा सभी छात्रों को प्राथमिक दांतों के लिये परफॉर्म्ड स्टेनलेस क्राउन विषय पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। जिसमें सभी छात्रों के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

यहां से शेयर करें