1 min read
एसओजी व मक्खनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 02 लुटेरों को किया गिरफ्तार
Firozabad news : थाना मक्खनपुर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीमो में शामिल थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान , उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 विमलेश त्रिपाठी, एसआई सन्तोष कुमार गौतम, जसमीत सिंह, प्रशान्त कुमार, अमित चौहान, करनवीर सिंह, रघुराज सिंह, हरवीर कुन्तल, सन्दीप कुमार, प्रेम कुमार द्वारा मंगलवार – बुधवार की मध्य रात्रि में संयुक्त रूप से बिल्टीगढ़ बाईपास पुल से खैरगढ़ रोड पर चैकिंग की जा रही थी। खैरगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 02 लोग आते हुए दिखाई दिये , जब पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाशों द्वारा फायर किया गया । इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शिवा 20 साल पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम नगला धर्म थाना करहल जनपद मैनपुरी के बायें पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में पकड़ा। वही उसके साथी शिवम 19 बर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना एका, फिरोजाबाद को भी घेरकर गिरफ्तार किया गया।
घायल अभियुक्त शिवा को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके पर फोरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर व अभियुक्त शिवा की तलाशी में पहने जीन्स की पैन्ट के सामने की बायीं जेब से 03 जिन्दा कारतूस, एक बाइक बरामद की गई ।
Firozabad news
गिरफ्तार दोनों लुटेरे हैं शातिर किस्म के अपराधी – एसपी ग्रामीण –
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि शिवम से मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह फोन शिवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10-12 दिन पहले रामगढ क्षेत्र से चोरी किया था । हम लोग रात मे मोटरसाइकिल लूटने व चुराने का काम करता है । एसपी ने बताया है कि अभियुक्तगण शिवा व शिवम शातिर किस्म के अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है ।
Firozabad news