Greater Noida News: मंदिर में श्री राम की प्रतिमा तोड़ने वालों की तलाश

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी जमीन पर बनाए गए मंदिर में श्री राम की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम का निरीक्षण किया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, पुलिस ने संदेह पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Noida News: टीकाकरण के लिए स्वास्थय विभाग ने बनाया प्लान, धर्मगुरुओं के साथ साथ…

खेड़ा मोहम्मदाबाद गांव निवासी पिंटू शर्मा ने अपनी निजी भूमि पर मंदिर बना रखा है। उसमें राम-दरबार, सिद्ध बाबा और राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में ग्रामीण सार्वजनिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं। शुक्रवार रात श्री राम प्रतिमा को खंडित करते हुए तहस-नहस कर दिया गया है। सुबह होने पर पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं को घटना की जानकारी हुई। मौके पर भीड़ जुट गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

बोले एडीसीपी अशोक कुमार

एडीसीपी ग्रेनो जोन अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछतातछ की जा रही है।

यहां से शेयर करें