Jasrana news : मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत विधानसभा जसराना में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया । वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम … , वोट फॉर इंडिया तथा जन जन को संदेश दो…, वोट दो वोट दो … के नारे लगाते हुए छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक रैली में प्रतिभाग किया । सुमन राजपूत ब्रांड एंबेसडर स्वीप विधानसभा जसराना ने सभी मतदाताओं से अपील की कि मजबूत लोकतंत्र निर्माण हेतु अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें । साथ ही बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत विधानसभा जसराना में बहुत ही प्रभावशाली गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पहली बार मतदाता बने युवाओं को प्रेरित किया गया कि शत-प्रतिशत मतदान की मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करें। विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया कि वोट जरुर दें। रैली के सफल आयोजन हेतु शिक्षक विवेक यादव, रीता, कामिनी, इंजिला महविश, कृष्णा, मंजू, अरशी, प्रिंस कुमार, नीरज, संध्या, अजय, अमर, गौरव तथा सभी शिक्षकों आदि का विशेष सहयोग रहा ।