Ghaziabad: आईटीएस मोहन नगर में बिजनेस सम्मिट का आयोजन

Ghaziabad:

Ghaziabad: गाजियाबाद । मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट द्वारा शनिवार को आरएआईएसई रिस्पॉन्सिबल, एक्सीलरेटेड, इनोवेटिव, सस्टेनेबल एंड इक्विटेबल बिजनेस विषय पर बिजनेस सम्मिट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, 5बी इंडिया बिजनेस, गेस्ट आॅफ आॅनर अमित सिन्हा रॉय, वीपी एंड ग्लोबल हेड, टाटा कम्युनिकेशन एवं आशीष अग्रवाल, निदेशक, रिसर्जेंट इंडिया लि, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद, संस्थान की निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला एवं सम्मिट कनवेनर डॉ अनुषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समिट का उद्घाटन किया गया। निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं समिट के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ अनुषा अग्रवाल ने समिट के मुख्य उद्देश्यों एवं समस्त कार्य की रूप रेखा प्रस्तुत की। निदेशक(पीआर) सुरेन्द्र सूद ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

Ghaziabad:

छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा सदैव अपनी अलग पहचान बनाने और उन्हें वर्तमान में रह कर तदनुकूल योग्यता एवं कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। आईटीएस- द एजूकेशन गु्रप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों एवं आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएं दी। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गेस्ट आॅफ आॅनर आशीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी शेयर धारकों के विकास, कल्याण एवं संवर्धन साथ ही उत्पाद, व्यापार एवं समाज के बीच निरंतर समायोजन और नवीनीकरण पर प्रकाश डाला।

अमित सिन्हा रॉय ने मानव संसाधन के कार्य क्षमता विकास, डाटा साइंस के सही उपयोग, उत्पाद एवं उसके सही वितरण, मौलिक सोच की प्राथमिकता और परिणाम उन्मुख नवीनीकरण प्रयास पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शिप्रा भल्ला चौधरी, सीनियर डायरेक्टर (गवर्नमेंट अफेयर्स) एसएपी इंडिया प्रा लि, बेंगलुरु, राम जी पल्लेला, सीओओ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद, डॉ दीपक एल. वालकर, चेयर, आईइइइ एजुकेशन सोसायटी, सिंगापुर, डॉ राजगोपाल पाणिग्रही, प्रोग्राम मैनेजर, एक कदम और फाउंडेशन, आंध्र प्रदेश, डॉ रेबी फ्रेमिस्टा, प्रेसिडेंट, फिलीपीन सोसायटी फॉर क्वालिटी जापान एवं अंकुश गडी, डायरेक्टर, फ्रैंकलिन टेंपलटन इंडिया, मुंबई ने परिचर्चा में भाग लिया।

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें