1 min read
पुलिस तथा बदमाशों में हुई मुठभेड़ में गैंग का सरगना हुआ घायल
गोली से घायल गिरफ्तार लुटेरे को कराया अस्पताल में भर्ती
Firozabad news : गुरुवार की तड़के सुबह पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से पकोड़ी गैंग का सरगना घायल हो गया । पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान पुलिस ने गैंग के सरगना के अलावा उसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को लुटेरे के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी । सूचना पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची, तो पुलिस के टोकने पर उक्त बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग का सरगना अजय उर्फ पकौड़ी गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं उसके अन्य साथियों को भी विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है। पकड़े गए बदमाश ऑटो से वाहनों की रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे । इनके कब्जे से चोरी की आठ बैटरी, आठ मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। सरगना के खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Firozabad news
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत उनके निर्देशन में मक्खनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहन ढावे से साती पुल सर्विस रोड पर अभियुक्त की घेराबन्दी के दौरान अभियुक्त द्वारा फायरिंग कर दी गयी। जवाबी कार्यवाही में मुठभेड़ मे शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौडी ( 25 साल ) पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भट्टा वाली गली कोटला रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से मोबाइल के बारे में पूछा तो बताया कि मैंने व मेरे दो और साथियों ने तमंचा दिखाकर मोहन ढाबा के पास खडे ट्रक के ड्राइवर से फोन जबरदस्ती छीन लिया था । हम लोग रात मे हाईवे पर किनारे खडे ट्रकों के शीशे उतारकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं । वो मोटर साईकिल से पहले रोड पर खडे ट्रकों की रेकी करता है, फिर मौके अनुसार अपने साथियों को बुलाकर चोरी व लूट की घटनाएं करते हैं । मेरे कुछ साथी सैलई रोड पर आँटो लेकर खडे हैं । उक्त सूचना पर अभियुक्त अजय उर्फ पकौडी के सहअभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से गिरफ्तारी की गयी है तथा अभियुक्तगणों की निशांनदेही पर लूट व चोरी का माल बरामद हुआ है ।
अभियुक्त अजय उर्फ पकौडी शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है ।
Firozabad news
पुलिस द्वारा ये लुटेरे किए गए है गिरफ्तार –
अजय उर्फ पकौडी पुत्र कुलदीप शर्मा ( मुठभेड़ में घायल ), पवन पुत्र विनोद शर्मा 21 वर्ष निवासी ठार पूठा थाना रामगढ, दीपक पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा उम्र 18 वर्ष निवासी ठारपूठा रामगढ , बाँबी पुत्र पप्पू कश्यप उम्र करीव 29 वर्ष निवासी गली न0 02 रानी नगर कोटला रोड थाना उत्तर, आसिफ पुत्र जमील उम्र 27 वर्ष निवासी रामगढ रोड मदीना काँलोनी थाना रामगढ , शिवा उर्फ पंजाबी पुत्र रामबाबू निवासी सत्य नगर थाना रामगढ , अजयशंकर पुत्र ज्योति सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी भट्टा वाली गली रानीनगर थाना उत्तर तथा प्रशान्त पुत्र राजवीर उम्र 21 वर्ष निवासी नगला इमलिया पाढम थाना जसराना फिरोजाबाद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान , उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह सेंगर, एसआई सन्तोष कुमार गौतम , जसमीत सिंह, अनुज कुमार, शिवकुमार, आनन्द कुमार, अतुल कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, सूरजवीर ।
Firozabad news