शाहरुख खान का नाम आते ही लोग किंग खान या बाॅलीवुड बादशाह कहने लगते है। कई कारण है जिस लिए उन्हें बाॅलीवुड बादशाह कतहे है। उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में काम किया था जिसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आई थी। अगस्त में फिल्म को पूरे 25 वर्ष होने को है। ऐसे में जाने माने गायक एवं संगीतकार अनु मलिक ने इस फिल्म को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जिनके साथ हर कोई स्क्रीन शेयर करना चाहता है। यूं तो कई हीरोइन ने उनके साथ काम किया है, जिसके चलते उन्हें पर्दे का रोमांस किंग कहा जाता है।
इतना ही नहीं शाहरुख खान को बाॅलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है, यही कारण रहा कि उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में काम किया था, जिसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आई थी। इस फिल्म को 27 अगस्त 2024 में पूरे 25 साल होने को है। ऐसे में जाने माने सिंगर अनु मलिक ने इस फिल्म को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शाह रुख खान को किंग खान और बादशाह उपनाम मिला। कई अन्य एक्टर है जो इसी प्रकार से अपने अनुभव साझा कर चुके हैं।