नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले बढ रहे है। कोई व्यक्ति सोच भी न पाए ऐसे धोखा मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई की गई। थाना इकोटेक 3 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तुस्याना गांव के दो भाई कवल सिंह और नवल सिंह ने 700 गज प्लाॅट बुलंदशहर निवासी दो लोगों को बेच दिया। बेचने के बाद दोनों ने प्लॉट अपने बेटों को रजिस्टर्ड दान यानी गिफट कर दिया। चारों ने मिलकर प्लाॅट पर फिर से कब्जा कर लिया। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से करने के बाद ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों कवल सिंह, नवल सिंह, विपिन और नितिन पर धोखाधड़ी आदि धारा में एफआईआर के बाद जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : कुत्ते के पिल्ले को बच्चे ने ऊंचाई से फेंका तो पुलिस ने पेरेंट्स पर लिया ये एक्शन
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मूलरूप से बुलंदहशर के बुगरासी निवासी बॉबी सिंह नोएडा में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रविता की ओर से मामले की शिकायत की गई है। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी ने बताया कि रविता और बॉबी सिंह के भाई मनोज की पत्नी रजनी ने पिछले साल 28 अगस्त 2023 को तुस्याना गांव स्थित 350 गज के दो प्लाॅट का बैनामा कराया था। प्लाट का बैनामा तेज सिंह ने किया था। तेज सिंह ने प्लाॅट तुस्याना गांव के कवल सिंह और नवल सिंह से खरीदा था। आरोप है कि कवल और नवल ने पांच सितंबर 2023 को इन प्लाॅटों में से 208-208 गज अपने बेटों विपिन और नितिन को रजिस्टर्ड कराकर दान कर दिया। आरोप है कि कवल और नवल ने अपने बेटों के साथ मिलकर प्लाॅट पर फिर से कब्जा कर लिया है। इसके बाद से पीड़ित प्लाॅट व आरोपियों पर कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं। प्लाॅट पर जाने पर आरोपी पीड़ितों को धमकी देकर भगा देते हैं।