गुरुकुल एकेडमी का उत्साहपूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव  

shikohabad news :  गुरुकुल किड्स एकेडमी का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ विधालय की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पादेवी द्वारा दीप जलाकर किया गया । विद्यालय के छोटे -छोटे बच्चो ने रंगारग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । एक कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा बताया गया कि समाज में किस प्रकार महिलाओ का उत्पीड़न किया जाता है । वहीं पंजाब , राजस्थान के लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए।  रामजी का भी स्वागत बड़े ही हर्षोउल्लास से किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका प्रतीक्षा यादव ने किया । अंत में प्रबंधक आनंद सिंह ने बच्चो का उत्साहबर्धन करते हुए बच्चों से और अच्छा प्रदर्शन आगे करने को कहा गया। विद्यालय कि प्रधानाचार्या  गीता राजपूत ने भी सभी अध्यापको एवं बच्चो का प्रोत्साहन करते हुए बधाई दी ।
           
यहां से शेयर करें