Meerut News: 11वीं जूनियर नेशनल कुराश चौम्पियनशिप 2023-24 का सिल्वर मेडल आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अक्षत मुद्गल ने अपने नाम किया है। अक्षत मुद्गल आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज के बीजेएमसी अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
Meerut News:
कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कुराश एजुकेशन प्रबंध समिति, राजस्थान द्वारा श्रीगंगानगर में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। अक्षत की जीत पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल और कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने अक्षत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा एवं विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने अक्षत के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नरेन्द्र मिश्र, डॉ. अशोक मिश्र, संजीब मिश्र, सचिन गोस्वामी, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. अर्किन चावला, विभोर गौड़, अमित राय और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने भी अक्षत को शुभकामनाएं दीं।
Meerut News: