Jasrana news: थाना जसराना पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है। युवक पर आगरा एवं फिरोजाबाद के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस पटीकरा पुल से नगला मिलिक जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ करने के साथ ही तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास पुलिस को 300 ग्राम चरस मिली। आरोपी शिवराज सिंह नगला मिलिक पर जसराना, मक्खनपुर के साथ आगरा के हरीपर्वत एवं सिकंदरा थानों में मुकदमे दर्ज हैं ।