Bihra Politics: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुश्किलें बढती जा रही है। आज उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पटना स्थित दफ्तर में पेश होना पड़ा है। सुबह 11 बजे राबड़ी आवास से बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ लालू प्रसाद ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ ने लालू की गाड़ी को घेर लिया और उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। लालू ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। वही नीतीश कुमार ने उनसे नाता तोड़ा तो उन्हें फिर 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेनी पड़ गई। अब वे इंडिया नही एनडीए का हिस्सा है।
यह भी पढ़े : ठगो का ये फॉर्मूला कर देगा आप का अकांउट खाली, होटल बुकिंग के नाम पर 4.79 लाख रुपये ठगे
इधर, ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इधर, ईडी दफ्तर के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। राजद के कई विधायक भी पहुंचे हैं। समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि लालू यादव बीमार हैं। उन्हें जान बूझकर परेशान करने की कोशिश हो रही है। दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। लालू को 29 जनवरी और तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पेश होने कहा गया था। आज लालू प्रसाद ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे हैं।