Ghaziabad News: तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीता राम बाजार करने की मांग

Ghaziabad News:

Ghaziabad News:  गाजियाबाद। एनसीआर एवम गाजियाबाद के प्रमुख बाजार तुराब नगर का नाम अब सीता राम बाजार करने की मांग की गई है। तुराब नगर व्यापार मण्डल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बाजार का नाम बदलने की मांग करते हुए तुराब नगर का नाम सीता राम बाजार करने की है साथ ही तुराब नगर की विभिन्न गलियों के नाम रामायण के पावन चरित्रों के नाम पर रखते हुए एक प्रस्तावित मानचित्र जारी किया है जिसके अनुसार बाजार की गलियों के नाम प्रस्तावित किए गए है।

Ghaziabad News:

व्यापारियों का कहना है कि यह बाजार लोगो के विश्वास का केंद्र है जहां पर सिर्फ गाजियाबाद ही नही बल्कि आस पास के जनपदों से भी लोग बहुत चाव, आव भाव से खरीददारी करने आते है बाजार के आसपास में बालाजी मंदिर, पीपलेश्वर मंदिर, बसंती मंदिर आदि धार्मिक आस्था का केंद्र है परंतु बाजार में आने पर गलियों के कोई नाम नहीं होने की वजह से जो गलियों में दुकानें है उनको ढूंढना मुश्किल हो जाता है इस प्रस्ताव के स्वीकार होने के उपरांत गलियों को भी पहचान मिल सकेगी तथा गलियों की दुकानों पर ग्राहकों का पहुंचना सरल हो जाएगा।
दुकानदार भी बाजार से भावनात्मक रूप से जुड़े है बाजार का नाम श्रीराम भगवान से जुड़े चरित्रों के नाम पर रखे जाने से यह बाजार विश्वास एवम आस्था का केंद्र बनेगा।

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें