Bollywood: मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन की आने वाली वेबसीरीज आर्या 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आर्या 3 के ट्रेलर में सुष्मिता सेन जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं।डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पेज पर आर्या 3 के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार. #हॉटस्टार स्पेशलस #आर्यासीजन3 अंतिम वार 09 फरवरी से स्ट्रीम होगा।
Bollywood:
‘आर्या 3’ का निर्देशन राम माधवानी ने किया है।आर्या 3में सुष्मिता सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
सुष्मिता सेन ने आर्या 3 में अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, यह सब तब शुरू हुआ जब आर्या के परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया गया, जिसके बाद वह बिजनेस की निडर शेरनी बन गई। अब बात खेल से परे न्याय की है। भले ही किस्मत में आर्या सरीन के लिए कुछ भी लिखा हो लेकिन वह उसका सामना डट के बिना किसी डर के साथ करती है। स्क्रीन पर आर्या सरीन के किरदार को निभाकर मुझे उस समय शक्ति मिली जब मैं खुद को संभाल नहीं पाती थी। उसके किरदार से एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को तलाश पाई।
Delhi News: बैंक के पूर्व अधिकारी की 2.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
Bollywood: