Noida Gang War: रवि काना की लॉरेंस गैंग से करीबी नोएडा पुलिस की बढ़ा सकती है परेशानी
Noida Gang War: स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना उर्फ रवि नगर की नजदीकी लाॅरेंस गैंग से होने की खबरें आ रही है। दोनों की नजदीकियां नोएडा पुलिस के लिए भारी पड़ सकती है। नोएडा पुलिस लगातार रवि काना पर शिकंजा कस रही है। ऐसे में पुलिस को कैसे परेशान और डायवर्ट किया जाए, इसको लेकर रवि काना भी नए-नए प्लान बना रहा है। अपराध होगा तो पुलिस अधिकारियों पर दबाव रहेगा। उसी से जोड़कर हाल ही में सेक्टर 104 हाजीपुर में हुई एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या देखी जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने वारदात करने वाले पकड़ कर जेल भेज दिए, जबकि दिल्ली पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों शूटर गिरफ्तार करने का दावा किया। बताया जा रहा है कि रवि काना और लॉरेंस गैंग की नजदीकी इसलिए बढी ताकि लॉरेंस गैंग के खास माने जाने वाले कपिल मान के विरोधी प्रवेश मान से बदला लिया जा सके।
गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर कपिल मान के लिए की गई। नोएडा में ऐसी वारदात होने के बाद पुलिस काफी परेशान हो गई। हालांकि चंद घंटे में ही डीसीपी नोएडा हरिश चंदर के नेतृत्व में एसीपी रजनीश वर्मा व उनकी टीम ने इस पूरी वारदात से पर्दा उठा दिया। इतना ही नहीं कपिल मां के दोनों करीबियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अब पुलिस शूटरर्स की तलाश कर रही थी। शूटरर्स को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो रवि काना के लॉरेंस बिश्नोई से काफी नजदीकी संबंध है क्योंकि काना उनकी आर्थिक मदद करता है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: बाइक सवार की मौत, किसने मारी टक्कर अब पुलिस लगा रही पता
बताया जाता है कि रवि काना पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद लॉरेंस गैंग को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। इसी सब के बीच लॉरेंस गैंग ने एक तीर से दो निशाने साधे। एक ओर कपिल मान को खुश किया तो दूसरी ओर नोएडा पुलिस को परेशान कर दिया। खास बात यह है कि प्रवेश मान का भाई सूरज मान करीब 2 साल से नोएडा में रह रहा था और कपिल मान और प्रवेश मान गैंग के बीच कुछ भी ऐसा बड़ा नहीं हुआ कि अचानक से कपिल गैंग की ओर से सूरज की हत्या की जाए। अब पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। दिल्ली में जो दो शूटर गिरफ्तार हुए हैं, पुलिस उन्हें तसदीक करेगी। पुलिस के पास वारदात के वक्त की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।