Breaking news: पिछले 17 दिनों से प्राधिकरण दफ़्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानी बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के गेट नंबर चार पर ताला जड़ दिया । किसानों ने आज ताला जड़ने का ऐलान किया हुआ था। किसानों ने सुखवीर ख़लीफ़ा के नेतृत्व में ताला जड़ने का काम किया। हालाँकि पुलिस से हल्की फुल्की नोकझोंक हुई मगर जैसे ही किसान आगे बढ़े तो पुलिस भी देखती रह गई। पुलिस जब तक कुछ कर पाती तब तक किसानों व महिलाओं ने मिलकर प्राधिकरण के एक गेट पर ताला लगा दिया।उसके बाद बैरिकेडिंग किसान ना तोड़ पाए इसको लेकर पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया। किसान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गेट के बाहर ही बैठक है।
ख़ास बात ये है कि जिस वक़्त किसान प्राधिकरण गेट पर ताला जड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे, उससे पहले किसान नेता सुखवीर ख़लीफ़ा ने ऐलान किया कि यहाँ पहुँचे किसान पुलिस से ज़रा भी नौकझौक या हाथापाई नहीं करेंगे। यदि पुलिस डंडा मारती है तो डंडे खाने के लिए तैयार रहे हैं। ये कहते हुए किसानों का हुजूम प्राधिकरण के गेट की ओर बढ़ता चला गया।
Read also: Sugarcane Farmer: किसानों को मिला योगी सरकार का शानदार तोहफा, 20 रुपए बढ़ा गन्ने का MSP