Firozabad news : शिकोहाबाद नगर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला का प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर का उद्घाटन को लेकर धार्मिक जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें पुरातन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके को दीपावली उत्सव के रूप में मनाने को लेकर लोगों से कहा । पुरातन सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज के छात्र / छात्राओं ने प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर मंगलवार को धार्मिक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें राम सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
जागरूकता रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर एटा चौराहा, एटा तिराहा,कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, सुभाष चौराहा, प्रतापपुर चौराहा मुस्तफाबाद रोड होते हुए कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई । इस दौरान छात्राओं ने 22 जनवरी को मंदिरों में अखंड दीप प्रज्वलित करने एवं हर घर में दीपावली मनाने के प्रति जागरूक किया। छात्र – छात्राएं श्री राम ध्वज एव स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर चल रहे थे।
इस अवसर पर नारायण हरि सिंह, सीए अवधेश पाठक, सतीश यादव , प्रधानाचार्य वीरेश कुमार समेत कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।