ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट के मॉल में दुकान (आउटलेट) खुलवाने का झांसा देकर महिला से साढ़े छह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में कंपनी के मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ थाना बिसरख में केस दर्ज कराया है।
Read also: UP News: बख्शे न जाएं जमीन कब्जाने वाले : मुख्यमंत्री
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नंबरदार प्लाजा में आउटलेट चलाने वाली स्मृति कुमारी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उनकी मुलाकात कंपनी के प्रतिनिधि अजय नागर और कुशाग्र नागर से हुई। दोनों ने उनको ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मॉल में आउटलेट दिलाने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर शैलेंद्र दीक्षित और सीएफओ कृतिका शुक्ला से मुलाकात करवाई। दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे 15 दिसंबर 2022 तक आउटलेट दे देंगे। इसके लिए उन्होंने महिला से करीब तीन लाख रुपये ले लिए, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनका आउटलेट नहीं खुला तो उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क किया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। इसके बाद महिला को झांसे में लेकर साढ़े तीन लाख रुपये और ले लिए गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब आउटलेट नहीं खुला तो महिला ने शैलेंद्र दीक्षित से अपने रुपये वापस मांगे। आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।