Firozabad/ Shikohabad news : जिले के विभिन्न स्कूल तथा कालेजों में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । बीडीएम डिग्री काॅलेज, शिकोहाबाद में प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु के निर्देशन में व प्रो दर्शना कुमारी, एनएसएस प्रभारी डाॅ0 नीलम व श्रीमती प्रीति सिंह के संयोजन में मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विवेकानन्द जयंती के अवसर पर छात्राओं शिवांगी, आकांक्षा, स्मृति जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो0 शशिप्रभा तोमर, प्रो0 सीमारानी जैन, डाॅ0 सीमारानी, डाॅ0 माया गुप्ता, डाॅ0 नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, निधि जयसवाल आदि थीं । वहीं पालीवाल महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के माध्यम से महाराष्ट्र के नासिक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह 27वां राष्ट्रीय युवा उत्सव था। उन्होंने स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ टी एच नकवी ने किया। इस दौरान शालू अग्रवाल, डॉ सुशील कुमार, प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
Firozabad/ Shikohabad news
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा, शिकोहाबाद में विवेकानंद के जन्मदिन पर प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चौहान ने विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन के कई संस्मरण सुनाए तथा छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के खिलाफ शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ सहदेव सिंह चौहान, राजेश कुमार, रावली देवी, निशा शर्मा, राखी माथुर, नूर जहां थे। पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि मिश्रा के निर्देशन में छात्रों एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यपिकाओ, कर्मचारियों द्वारा जयंती मनाई गया। संचालन डॉ अजब सिंह यादव ने किया । वहीं एफ एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में राष्ट्रीय युवा दिवस ( स्वामी विवेकानन्द जयंती ) के अवसर पर रंगोली तथा पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली तथा पतंग बनाई गई । विश्वविद्यालय कें छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द के द्वारा दिये गये सुविचार को चार्ट पर लिखकर उनके जीवनी के बारे में बताया । कार्यक्रम में प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. नितिन यादव, महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।
Firozabad/ Shikohabad news