Online Search: नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप की यात्रा के शेयर किये गये तस्वीरों को देखने के बाद वहां की यात्रा करने की चाहत रखने वालों द्वारा ऑनलाइन सर्च किये जाने में जबरदस्त उछाल देखा गया है। टूर एवं ट्रेवल सेवा प्रदाता मेकमाईट्रिप ने आज कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर सर्च में 3,400 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।
Online Search:
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा “ हमने माननीय प्रधान मंत्री की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3400 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। भारतीय समुद्र तटों में इस रुचि ने हमें भारतीय यात्रियों को प्रोत्साहित करने और देश के मनमोहक समुद्र तटों का पता लगाने के लिए ऑफ़र और छूट के साथ प्लेटफ़ॉर्म पर ‘भारत के समुद्र तट’ अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया है।”
प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनके खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद शुरू हो गया। हालांकि इस विवाद से लक्षद्वीप पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। कई लोगों ने भारतीय द्वीप की तुलना मालदीव और सेशेल्स जैसे विश्व स्तर पर मांग वाले समुद्र तटीय स्थलों से करना शुरू कर दिया।
Online Search: