Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है। भाजपा फर्जी मुकदमों के जरिये मेरी इस ईमानदारी पर चोट करना चाहती है। वह मुझे गिरफ्तार करना चाहती है।
Delhi News:
केजरीवाल ने इस आशय का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए कहा कि मैं भाजपा की इस गुंडागर्दी और तानाशाही के सामने नहीं झुकूंगा। मेरा एक-एक कतरा देश को समर्पित है। हम ईमानदार हैं और जी-जान लगाकर भाजपा के इस अन्याय से लड़ते रहेंगे।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीसरी बार समन जारी करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने और इस बाबत दी जा रही दलीलों के बाद भाजपा हमलावर हो गई तो केजरीवाल ने यह वीडियो जारी किया। इसमें केजरीवाल दिल्ली व देश के लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि दो साल से शराब घोटाले में विभिन्न एजेंसी कई बार रेड कर चुकी हैं लेकिन कहीं से एक भी पैसे का हेर-फेर नहीं मिला। अभी तक एक भी सबूत नहीं मिला। वे कहते हैं कि सच्चाई है कि कहीं भी एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ। फिर भी कई लोगों को गिरफ्तार कर फर्जी केस में जेल में रखा गया है।
केजरीवाल का कहना है कि मुझे समन भेजा गया है, जो गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मुझे आठ माह पहले बुलाया था, वहां पर हम गए। जो पूछा गया, उसका जवाब दिया लेकिन यह समन ठीक लोकसभा चुनाव से ऐन पहले भेजा गया है ताकि मुझे चुनाव प्रचार से दूर रखा जाए। केजरीवाल ने कहा कि विजय नैयर, संजय सिंह और मनीष सिसौदिया आज इसलिए जेल में नहीं हैं कि वे भ्रष्टाचारी हैं, वे इसलिए जेल मेंं क्योंकि वे भाजपा में शामिल नहीं हुए।
Delhi News: