shikohabad news : मोक्षदा गौसेवा ट्रस्ट शिकोहाबाद द्वारा नव वर्ष पर आज सोमवार को गौ पूजन तथा गौग्रास कार्यक्रम का आयोजन हाईवे स्थित राही गेस्ट हाउस के निकट अस्थाई गौशाला में किया गया। अतिथि के रूप में महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी , एसडीएम विवेक मिश्रा पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह रहे। इस दौरान ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. भावना दुबे ने कहा कि उन्होंने गायों की सेवा को लेकर ट्रस्ट का गठन पिछले अगस्त माह में किया है। क्योंकि उन्होंने कई बार गौशालाओ में देखा कि गाय कभी कभी चारे के अभाव में परेशानी का से करती है । उन्होंने कई बार अपने खर्चे पर उनकी सेवा की थी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा गौशाला में जाकर समय समय पर गायों की सेवा की जाएगी, जिससे चारा आदि की समस्या पैदा ना हो।
shikohabad news
अतिथि के रूप में आई सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि आज गायों की सेवा देखकर उनका मन भी काफी प्रसन्न हुआ है। प्रदेश सरकार भी गोवंश को लेकर काफी प्रयास कर रही है तथा गौशालाओं को खोला गया है। इस मोक्षदा ट्रस्ट द्वारा गायों की सेवा की जा रही है , उसके लिए वो ट्रस्ट की अध्यक्ष तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देती है, जिन्होंने इस तरफ ध्यान दिया । वहीं सुप्रसिद्ध हास्य कवि अनिल बेधड़क ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुनो साथियों हम नहीं कहते वेद पुराण , गौ सेवा सर्वोपरी जब तक तन मन में प्राण…. । इस दौरान हर घर एक रोटी लेने के लिए एक ई रिक्शा का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गौशाला में मौजूद गायों को भोजन तथा उनका पूजन संस्था के सदस्यों, अतिथियों तथा नगर के गौसेवकों द्वारा किया गया । इस मौके पर अनिल माथुर , डॉ संजीव आहूजा, राजीव जिंदल, केके खंडेलवाल, राकेश गुप्ता, सोनू दुबे, संत शोभित भारद्वाज, कवि अनिल बेधड़क, पूजा कपूर, राहुल कुमार, आशीष अग्रवाल, शंकर सिंह चौहान, शिवम सोलंकी, गौरव कुमार आदि थे।