गाजियाबाद में खुलेंगे नए थाने, साइबर थाना करेगा ऑनलाइन क्राइम को कंट्रोल, प्लान तैयार

गाजियाबाद में बढ़ते साइबर ऑनलाइन क्राइम को कंट्रोल के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ने साइबर थाना खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा। दिसंबर 2023 में शासन ने स्वीकृति भी मिल गई है। अब सीएम अन्य जिलों में खुलने वाले साइबर थानों के साथ गाजियाबाद को भी साइबर थाने की सौगात देंगे। जनवरी के पहले सप्ताह में साइबर थाना शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Noida Police: ये वो युवक है जो अमेरिका के नागरिकों से करते थे ठगी

 

साइबर थाने की इमारत बनने तक नगर कोतवाली परिसर के द्वितीय मंजिल पर साइबर थाना रहेगा। इनमें 39 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। इसके साथ ही कमिश्नरेट बनने के बाद दो नए थाने ही शालीमार गार्डन और अंकुर विहार खुल पाए। पुलिस ने 11 और थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। पुलिस ने प्रशासन को क्षेत्र बताकर थानों के लिए जमीन देने के लिए पत्राचार किया हुआ है। नए थाने खुलने से अपराध पर लगाम लगेगी।

यहां से शेयर करें