1 min read
नए सड़क कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने लगाया जाम
Gajraula news : ट्रक चालकों ने हिट एंड रन मामले में हाल ही में हुए संशोधन को लेकर विरोध जताया है। इतना ही नहीं ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे – 9 पर जाम लगा दिया। जिससे दिल्ली और लखनऊ को जाने वाला ट्रैफिक थम गया। कुछ ही देर में नेशनल हाइवे की दोनों लेनों में भीषण जाम लग गया।कई किमी तक लगे जाम की खबर जब गजरौला पुलिस को लगी तो पुलिस हरकत में आई। मौके पर सीओ, कोतवाल, क्राइम इंस्पेक्टर समेत कई दरोगा मौके पर पहुंचे। ट्रक चालकों को समझाया। साथ ही हंगामा करने पर कई कुछ चालकों को हिरासत में भी लिया। फिलहाल एक घंटे तक जाम के हालात बने रहे।दरअसल ट्रक चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन किया गया। हादसा करने के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और सात लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान लाया जा रहा है। जो चालकों के खिलाफ है। साथ ही ट्रक चालकों ने कानून में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग उठाई है।