School Holiday: नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के स्कूलों में छुट्टियां घोषित
- दिल्ली के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद
- फरीदाबाद, गुरूग्राम समेत पूरे हरियाणा के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन
- राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक
School Holiday: नई दिल्ली। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। ऐसे में इन सभी राज्यों में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (School Winter Vacation 2024) की घोषणा कर दी गई है। इनमें से ज्यादातार राज्यों में प्राइमरी (नर्सरी से कक्षा 5) तथा अपर-प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के साथ-साथ हायर क्लासेस (कक्षा 9 से 12) के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लासेस को स्थगित किया गया है।
School Holiday:
दिल्ली स्कूल विंटर वेकेशन 2023
इस साल दिल्ली में विंटर वेकेशन को दो भागों में बांट दिया गया है। नवंबर में प्रदूषण का बुरा हाल देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को 9 से 18 तारीख तक बंद कर दिया गया था। इस ब्रेक को विंटर वेकेशन में शामिल करने का आदेश था। वहीं, ठंड में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। हालांकि, 7 जनवरी को रविवार होने से बच्चों को एक दिन की ज्यादा छुट्टी मिल जाएगी। दिल्ली के स्कूल अब 8 जनवरी से खुलेंगे।
यूपी के स्कूल में कब होगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश आ गया है। यहां करीब 15 दिन का विंटर ब्रेक मिलेगा। इसके तहत स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 के बीच बंद रहेंगे। ये ऑर्डर गवर्नमेंट स्कूलों के लिए है, वहीं यूपी के प्राइवेट स्कूलों में ज्यादातर जगह छुट्टियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिला स्तर पर डीएम अपने अनुसार फैसला ले सकते हैं।
School Holiday:
राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
राजस्थान में 13 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में क्लास 8 तक के स्कूल 11 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बंद हैं। बाकी क्लास के स्कूल 18 दिसंबर से बंद हुए हैं। पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। यहां कल यानी 24 दिसंबर से स्कूल बंद कर दिए गए हैं जो 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे।
हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद
इसी प्रकार, दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरूग्राम समेत पूरे हरियाणा राज्य में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा।
पंजाब में 24 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद
हालांकि, पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां पहले से ही चल रही हैं। पंजाब में 24 से 31 दिसंबर 2023 तक स्कूल रखने की घोषणी की गई है।
School Holiday: