Commissionerate Gautambudh Nagar: पुलिस का टिल्लू बदमाश पर एक्शन,इस तरह टूट रही बदमाशों की कमर
1 min read

Commissionerate Gautambudh Nagar: पुलिस का टिल्लू बदमाश पर एक्शन,इस तरह टूट रही बदमाशों की कमर

ग्रेटर नोएडा । बिसरख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सुदेश उर्फ टिल्लू की 0.6070 हेक्टेयर जमीन जब्त कर ली। आरोपी पोंजी स्कीम चलाकर लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी इस योजना में एजेंट था। पोंजी स्कीम चलाकर लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी के मामले में नोएडा के सेक्टर-47 निवासी सुदेश उर्फ टिल्लू को बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ 26 फरवरी को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था। आरोपी सुदेश कंपनी का एजेंट था।

Commissionerate Gautambudh Nagar:

यह भी पढ़े : Noida Police: शक्ति मोहन अवस्थी की जगह मनीष मिश्रा बने नए एडीसीपी,17 सब-इंस्पेक्टरों के भी तबादले

आरोप है कि आरोपियों ने ठगी की रकम से कई संपत्तियां बनाई हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उसके खिलाफ बादलपुर, नोएडा सेक्टर-20, थाना फेस-1 (गौतमबुद्ध नगर) और थाना बहादुरगढ़ (हापुड़) में 10 मुकदमे दर्ज हैं। थाना बिसरख पुलिस ने सुदेश की ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ में अचल सम्पत्ति 0.6070 हेक्टेयर कृषि भूमि को रविवार को जब्त कर लिया। इसकी कीमत 86,87,500 रुपए है। वह हापुड़ जिले का ही मूल निवासी है।

यहां से शेयर करें