सेमीनार में विभिन्न प्रांतों से आयेंगे वक्तागण – प्राचार्या  
1 min read

सेमीनार में विभिन्न प्रांतों से आयेंगे वक्तागण – प्राचार्या  

shikohabad news : बीडीएम गर्ल्स महाविद्यालय, शिकोहाबाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 15 तथा 16 दिसंबर को होने जा रहा है जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा सेमिनार में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए जायेंगे । कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्राचार्य प्रो. गीता यादवेंदु ने बताया कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रायोजन में इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार का मुख्य विषय भारतीय संस्कृति सदैव से ही वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा तथा भारतीय संस्कृति को लेकर है। उन्होंने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी रहेंगी।  इसके अलावा अतिथियों प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कॉलेज की प्रबंधिका / नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रानी गुप्ता, डॉ राजेश प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गुप्ता, एके कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मौहकम सिंह यादव, नारायण कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बीके सिंह, पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार, पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश यादव नेहरू जी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुवरदयाल गुप्ता, पूर्व चैयरमैन मुमताज बेगम,  डॉक्टर नगीना जैन, पूर्व प्राचार्य कांता श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य डॉ आरके सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ नीता सक्सेना आदि मौजूद रहेंगे ।
            प्राचार्या ने बताया कि  इस नेशनल सेमिनार में कई बातों के बारे में भी जानकारी लोगों को होगी ।  उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के उप विषय वसुदेव कुटुंबकम की अवधारणा और भारतीय संस्कृति का विश्व में प्रसार, भारतीय संस्कृति में समाहित वैज्ञानिक तत्व, विभिन्न भारतीय सामाजिक संगठनों का भारतीय संस्कृति के विस्तार में योगदान,  भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का योगदान आदि हैं । वार्ता के दौरान डा. शशिप्रभा तोमर, डा सीमा रानी जैन, डा दर्शन कुमारी, डॉ नीलम, डॉक्टर नम्रता प्रसाद, डा सीमा, डा पिंकी कुमारी, सुभाष कश्यप, स्मृति जादौन, श्रीमती प्रीति सिंह, मोनिका सिंह , पल्लवी पांडे, ब्यूटी सिंह मौजूद रहीं ।
यहां से शेयर करें