भाजपा ने डॉ. भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Ghaziabad news : भारतीय जनता पार्टी महानगर के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को भारत रत्न प्राप्त संविधान निमार्ता डॉ भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर पार्क नवयुग मार्केट में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि डॉ अंबेडकर संविधान के निमार्ता थे वो संविधान समिति के अध्यक्ष थे। उन्हीं के नेतृत्व में भारत का संविधान लिखा गया। जिस संविधान ने दलितों,शोषितों,वंचितों और मजदूरों कों न्याय दिलाने का काम किया और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ साहब के बलिदान कों जीवन पर्यन्त देश याद रखे उसके लिए उन्होंने अंबेडकरके नाम से पंचतीर्थ का निर्माण कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं महानगर महामंत्री सुशील गौतम, पूर्व महापौर आशा शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेश्वर प्रसाद, सुनील यादव, संदीप त्यागी, गुंजन शर्मा, कामेश्वर त्यागी, सचिन डेढा, उमेश भाटी, अनिल कल्याणी, हरमीत बख्शी, आशुतोष शर्मा, महिम गुप्ता मौजूद रे।

यहां से शेयर करें