Greater Noida News: शादीशुदा बेटी को तलाकशुदा बताकर ऐसे करते थे ठगी

Greater Noida News:ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे है। इस बार शादीशुदा बेटी को तलाकशुदा बताकर रिश्ता करने के बाद ठगी के मामला सामने आया है। बताया गया हैं कि वर पक्ष से आभूषण समेत अन्य सामान ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। रिश्ता तय करने में वर पक्ष आभूषण व अन्य सामान देने में 1 लाख 70 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं। अब लड़की पक्ष के लोग दो लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। छह दिसंबर को शादी होनी थी, मगर लड़की पक्ष के इंकार करने पर तैयारियां धरी की धरी रह गई।

यह भी पढ़े : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों कहा यूक्रेन के साथ शांति वार्ता से मना नहीं किया

 

दुल्हा पक्ष ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ककोड़ थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। रघुपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरादगढ़ी में उसकी रिश्तेदारी है। मुरादगढ़ी निवासी अपने रिश्तेदार की तलाकशुदा महिला से शादी की बात चलाई थी। रिश्ता तय हो जाने के बाद गोद भराई और रस्मों में पूरी करने में पीड़ित ने लगभग 1.70 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। जिसमें सोने के जेवर और कपड़े आदि दिए गए थे। शादी की तारीख 20 फरवरी 2023 तय हो गई थी। तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन लड़की पक्ष ने उस दिन बारात लाने से मना कर दिया। इसके बाद 6 दिसंबर 2023 की तिथि नियत की गई। आरोप है कि अब लड़की पक्ष की ओर से दो लाख रुपये की और मांग की गई। और दो लाख रुपये नहीं देने से शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे रुपये ऐठ लिए गए हैं। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Noida News: इन चोरो की हिम्मत देखिए स्कॉर्पियो को धक्का मार चोरी कर ले गए

यहां से शेयर करें