Pollution News: दिल्ली-एनसीआर वालों की सांसों पर संकट, हो सकता है ओर बुरा हाल
1 min read

Pollution News: दिल्ली-एनसीआर वालों की सांसों पर संकट, हो सकता है ओर बुरा हाल

Pollution News: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सांसों पर संकट आता जा रहा है। अब में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से सांसों पर संकट कम होता नही दिख रहा है। दो दिन से हवा बेहद खराब श्रेणी में स्थिर है। सोमवार यानी आज को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 348 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह रविवार के मुकाबले 29 सूचकांक ज्यादा है। मेरठ सबसे प्रदूषित शहरों में प्रथम स्थान पर रहा जबकि देश में पांचवा शहर साबित हुआ है।

यह भी पढ़े : Atiq Ahmed Case: नोएडा में होने जा रही है बड़ी कार्रवाई,जानें पूरा मामला

 

एनसीआर के लगभग सभी शहरों में दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित रही। सुबह और शाम के समय हवा कोहरा छाया नजर आया। ऐसे में इस दौरान AQI खराब श्रेणी में पहुंचा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही प्रदूषण बढ़ता गया। दिल्ली के पंजाबी बाग समेत तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। 27 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में व 6 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली की हवा पूर्ण रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। कमोबेश यही स्थिति आगामी बृहस्पतिवार तक बने रहने का अनुमान है। इसका मतलब ये हुआ कि पूरे सप्ताह ही प्रदूषण बरकरार रहेगा।
मौसम के जानकारों का कहना है कि तापमान में जैसे-जैसे गिरावट आएगी, वैसे ही हवा की स्पीड कम होने से वातावरण में फैले प्रदूषक कण और संघन होंगे। ऐसे में वायु गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें पंजाबी बाग में 418, बवाना में 414 व जहांगीरपुरी में 402 एक्यूआई दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े : हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी:1588 संपत्ति मालिकों को विकास शुल्क लौटाएंगी नगर पालिकाएं

 

इन इलाकों में हवा रही सबसे प्रदूषित
दिल्ली 27 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। इसमें वजीरपुर व मुंडका में सर्वाधिक वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 399 व 390 रहा। द्वारका सेक्टर 8 में 387, पटपड़गंज में 384, ओखला फेस-2 में 375 व नरेला में 372 समेत 27 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया गया। छह इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां विवेक विहार में 295, लोदी रोड में 292, डीटीयू में 284, मथुरा रोड में 271 व आया नगर में 269 समेत छह इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हवा काफी खराब रही है। यहां ग्रेप 4 नियम के तहत सभी निर्माण कार्य बंद कराएं हुए है ताकि धूल मिट्टी न उड़े।

यहां से शेयर करें