Ghaziabad news : प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के कक्षा तीसरी के बच्चों ने शनिवार को भारत की विविधता में एकता की विशेषता के दर्शन कराए। उनके रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उदघाटन स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया।
बच्चों ने पूरब से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण तक की संस्कृति, परिवेश व वेश-भूषा को प्रस्तुत कर अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। स्वगातम् गान, भारतीय संस्कृति को दर्शाया, लोक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां एक तरफ बच्चों की प्रतिभा निखरती है, वहीं दूसरी तरफ उनमें देष-प्रेम की भावना भी विकसित होती है।