मौलाना कलाम की जयंती पर हुआ शिक्षा दिवस कार्यक्रम
1 min read

मौलाना कलाम की जयंती पर हुआ शिक्षा दिवस कार्यक्रम

shikohabad news : बीडीएम म्यूनिसिपल डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु के संरक्षण में शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्षा ब्यूटी सिंह एवं श्रीमती पूजा राजपूत के संयोजन में मौलाना अबुल कलाम आजा़द के जयन्ती के पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को अबुल कलाम आजा़द के शैक्षिक योगदानों से परिचित कराने हेतु निबन्ध तथा स्लोगन / पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में कुल 16 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर आस्था यादव एम0ए0 अष्टम सेमे0, द्वितीय स्थान पर सुम्बुल बी0ए0 चतुर्थ सेमे0, तृतीय स्थान पर सयुंक्त रूप से पलक यादव और निधि चैहान बी0ए0 प्रथम रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन पल्लवी पाण्डेय (असि. प्रोफेसर हिन्दी विभाग) तथा डॉ ममता भारद्वाज (असि0 प्रो0 समाजशास्त्र) द्वारा किया गया। स्लोगन /पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर सुम्बल बी0ए0, द्वितीय स्थान पर खुशी गुप्ता बी0ए0 प्रथम एवं तृतीय स्थान पर पलक यादव रहीं। स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ0 नीलम तथा डॉ0 नम्रता प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 शशि प्रभा तोमर, प्रो0 सीमारानी जैन, डॉ0 नीलम, डॉ0 नम्रता प्रसाद, पल्लवी पांडेय, डॉ0 ममता भारद्वाज, साक्षी, नन्दिनी और समस्त छात्राओं की उपस्थिति रही।

shikohabad news :

यहां से शेयर करें