Delhi News: नोटबंदी की मार आजतक झेल रही है देश की जनता : खड़गे
1 min read

Delhi News: नोटबंदी की मार आजतक झेल रही है देश की जनता : खड़गे

Delhi News। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने 08 नवंबर, 2016 को जो नोटबंदी की, उससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। केन्द्र सरकार के इस कदम से एक ही झटके में लाखों व्यवसाय ठप हो गए और करोड़ों लोगों को रोजगार खोना पड़ा। खड़गे ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से अमीर और अमीर होता गया और गरीब और भी गरीब होता चला गया। यह सरकार काले धन पर लगाम लगाने में भी विफल रही है। देश में नकदी के चलन में वर्ष 2016 के बाद से अबतक 83 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 07 वर्षों में संपत्ति खरीदने वालों में से 76 फीसदी को कीमत का एक हिस्सा कैश में चुकाना पड़ा।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: प्रदूषण की वजह से स्कूलों में 18 नवंबर तक छुट्टियां, 10वीं और 12वीं के छात्र जाएंगे स्कूल

खड़गे ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जाली नोट बाजार में और बढ़े हैं। 500 के जाली नोटों में पिछले साल ही 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने 2000 के नोटों पर भी नोटबंदी लागू कर दी है। उन्होंने कहा कि पाई-पाई जोड़कर जो गृह लक्ष्मी महिलाओं ने बचत जुटाई थी, वह सब खत्म हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 08 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके तहत सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित किया था।

यहां से शेयर करें