World Cup: विराट कोहली ने एकदिवसीय में जड़ा 49वां शतक

World Cup: कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाया। उन्होंने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप मैच में अपने एकदिवसीय करियर का 49वां शतक पूरा किया। खास बात यह है कि विराट ने यह शतक अपने 35वें जन्मदिन पर लगाया है। आज कोहली का जन्मदिन है।

Petrol & diesel prices : दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

World Cup:

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने एकदिवसीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रन का लक्ष्य

भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंद में 101 रन की शानदार नाबाद पारी खेली।

Noida BJP News : भाजपाईयों ने चलाया वोट रजिस्ट्रेशन अभियान

World Cup:

यहां से शेयर करें