Noida BJP News : भाजपाईयों ने चलाया वोट रजिस्ट्रेशन अभियान

Noida BJP News :  नोएडा । भाजपा नोएडा द्वारा वोटर चेतना अभियान के अन्तर्गत सभी बूथों पर वोट रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सभी बूथों पर शक्ति केंद्र संयोजक के साथ सभी बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र, जिÞला, क्षेत्र, प्रदेश पदाधिकारी भी रहे।

Noida BJP News :

सेक्टर-15ए में सांसद डॉ महेश शर्मा भी पहुँचे और स्थानीय लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान करने हेतु जागरूक किया। जिÞलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सेक्टर-34 के बूथों पर पहुँचे और बूथ पर सभी कार्यकतार्ओं से नये मतदाता को ले कर चर्चाकरी । महामंत्री उमेश त्यागी सेक्टर 45 के बूथ पर रहे, मीडिया प्रभारी सेक्टर 93 के बूथों पर रहे। vote registration campaign:

वोटर चेतना अभियान के तहत कल शनिवार और आज रविवार को ये कार्यक्रम नोएडा के सभी बूथों पर चला। इसके चलते सभी बूथों पर इछड भी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यकतार्ओं की मदद से पूरे नोएडा में ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस अभियान से जोड़ और वोटर कार्ड बनवाने में मदद करी। इस अभियान से नये वोटर कार्ड के साथ वोटर पुराने कार्ड में सुधार और नयी वोटर लिस्ट के हिसाब से नये बूथ और उनमें हुए करेक्शंस को भी सही करने में मदद मिलेगी।

Delhi News: गरीबी को नारों से नहीं, नीति और नीयत से ही हराया जा सकता है : पीएम मोदी

नोएडा के अलग लगा स्थानों पर जिÞला पदाधिकारियों में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, उमेश यादव, तन्मय शंकर, बबलू यादव, अशोक मिश्रा, योगेन्द्र चौधरी, अमरीश त्यागी रवि यादव, कमल वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Big Breaking: SBI को 16,099 करोड़ रुपये का मुनाफा

Noida BJP News :

यहां से शेयर करें