Online Shopping: ऑनलाइन व्यापार व बढ़ती महंगाई के खिलाफ सपा ने निकाली पदयात्रा…..

Online Shopping:  सपा नोएडा महानगर व्यापार सभा द्वारा महानगर अध्यक्ष बाबूलाल बंसल के नेतृत्व में भंगेल चौकी से लेकर सेक्टर 82 तक देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई व खुदरा ,फुटकर और छोटे दुकानदारों के समर्थन में और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई। डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है। केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं। भाजपा के राज्य में नोट बंदी जीएसटी और इंस्पेक्टर राज के कारण छोटा व्यापारी त्राहि त्राहि कर रहा है। व्यापार सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बंसल व महानगर महासचिव विकास यादव ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने तो छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। मनोज गोयल व गौरव सिंघल ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार छोटे व्यापारियों का दमन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Noida News: प्राचीन शिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भगवत कथा

 कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों

बबलू चौहान, विपिन अग्रवाल, गौरव कुमार यादव, राघवेंद्र दुबे, अनिल पाल,विपिन अग्रवाल,सौरभ चौहान, सतवीर यादव, हाजी खालिद, नुसरत ,इस्लाम, प्रेम गौड़, शिवकुमार यादव ,मनीष गोयल, राजाराम यादव, राणा मुखर्जी सिकंदर पासवान, एवं बहुत सारे सपा कार्यकर्ता
मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें