कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 1,832 रुपए तक और एनएसई पर 1,835 तक चढ़ा
मुंबई। एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर की सोमवार को लिस्टिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये अपने इश्यू प्राइस से 64 फीसदी ऊपर 1,739 रुपए पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,726.25 रुपए से शुरुआत की। कारोबार के दौरान बीएसई पर 1,832 रुपए तक और एनएसई पर 1,835 तक चढ़ा।
इनिशियल पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 1,095 से 1,100 रुपए प्रति शेयर था। ये 83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का 2,800 करोड़ रुपए का आईपीओ 25 से 27 जुलाई तक खुला था। मिनिमम लॉट साइज 13 शेयर था।
एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी देश की दूसरी बड़ी म्यूचुअल फंड फर्म है। यह एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट का संयुक्त उपक्रम है। आईपीओ के लिए 85.92 लाख शेयर एचडीएफसी और 1.68 करोड़ शेयर स्टैंडर्ड लाइफ ने जारी किए। एचडीएफसी एएमसी ने अपनी 4.08फीसदी और स्टैंडर्ड लाइफ 7.95 फीसदी हिस्सेदारी बेची। रिलायंस निप्पन लाइफ के बाद एचडीएफसी एएमसी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। रिलायंस निप्पन लाइफ ने आईपीओ के जरिए पिछले साल 1,542 करोड़ रुपए जुटाए थे।