इजरायल-गाजा के बीच जंग: दिल्ली से मांगा गया समर्थन, बधंकों के लगाए पोस्टर

इजराइल-गाजा के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नही ले रही। अब इजराइल ने दूतावास पर पोस्टर लगाकर समर्थन मांगा है। 7 अक्तूबर को इस्राइल के पवित्र त्योहार पर हमास ने 5000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं इजराइल की सीमा में घुसकर हमास के आतंकियों ने 1400 इजराइल लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।

यह भी पढ़े: Noida Crime: पुलिस की कार्रवाई भी होगी लेकिन छात्रा में डर बना रहेगा, जानें पूरा मामला

 

गाजा पट्टी स्थित हमास और इजराइल के बीच जारी जंग को तीन सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है। तब से दोनों के बीच भीषण युद्ध जारी है। दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर रॉकेट दाग रहे हैं। इजराइल की सेना हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह करने में लगा है। आसमान से लेकर जमीन तक सभी जगहों से हमास पर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच, भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इजराइली दूतावास ने खास तरीके से समर्थन की मांग की है। दूतावास ने अपने उन इजराइल नागरिकों के पोस्टर लगाए हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास आतंकियों ने अगवा कर लिया था। बता दें 7 अक्तूबर को इजराइल के पवित्र त्योहार पर हमास ने 5000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं इजराइल की सीमा में घुसकर हमास के आतंकियों ने 1400 इजराइली लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।

ऐसे शुरु हुई जंग

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इस दौरान इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रही है। इजरायली वायु सेना के हमले में गाजा का जेहरा शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया। इस दौरान 900 साल पुराना चर्च भी चपेट में आ गया। इससे 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इसमें ईसाई और मुस्लिम समुदाय के 500 लोग शरण लिए हुए थे। इस सबके बीच शनिवार को राफा क्रांसिंग को मानवीय सहायता के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह गाजा पट्टी और मिस्र के बीच स्थित है।

 

यह भी पढ़े: Haryana News: देश का गौरव बढ़ाने में हरियाणावासियों का अहम योगदान: धनखड़

यहां से शेयर करें