Noida Police की तत्परताः गोदाम से चोरी गया 60 लाख का कपड़ा 24 घंटे में बरामद
1 min read

Noida Police की तत्परताः गोदाम से चोरी गया 60 लाख का कपड़ा 24 घंटे में बरामद

नोएडा। थाना फेस 2 पुलिस चोरी की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई और 24 घंटे में 60 लाख का कपड़ा बरामद कर लिया। थाना प्रभारी विध्यांचल तिवारी ने बताया कि कम्पनियों में चोरी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हॉजरी का कपड़ा (वजन लगभग 8ध्8.50 टन, कीमती लगभग 60 लाख रुपये ) व एक घटना में प्रयुक्त लीलेण्ड गाडी व 3 अवैध चाकू बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े : Loan Fraud: भोले भाले लोगो को लोन दिलाने के नाम पर बनाते थे बेवकूफ, जानें किस तरह लेते थे झांसे में

Noida Police की तत्परताः

’घटना का संक्षिप्त विवरण’
दिनांक 17.10.23 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 16-10-2023 की रात्रि में अज्ञात चोर हमारे गोदाम की दीवार फांदकर गोदाम में घुस गये तथा गोदाम से हॉजरी का कपड़ा (वजन लगभग 8/ 8.50 टन )चोरी कर ले गये है । थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए  02 टीमो का गठन किया गया , गठित टीमो द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आसपास लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज, मो0न0 की लोकेशन इत्यादि से भिन्न भिन्न स्थानो पर तलाश करते हुये मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले अभियुक्तगण- 1. विनेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार 2. जफर पुत्र रहीश 3. अनुज पुत्र सुखबीर 4. अरबाज पुत्र निजामुदीन 5. अनीश पुत्र इदरीश 6.खालिद पुत्र अनवर 7. इरशाद पुत्र हनीफ को दिनांक 18.10.23 को खालिद के कबाडे के गोदाम के पास सैक्टर 80 से एफआईआर दर्ज होने के 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया, हॉजरी का कपडा (वजन लगभग 8/8.50 टन, कीमती लगभग 60 लाख रुपये) व एक लीलेण्ड गाडी नं0 एचआर-69 डी 5826 जो होजरी के कपडे से भरी है व 03 अवैध चाकू बरामद हुये।

Lucknow News : डेंगू पीड़ित हर मरीज को समय पर मिले इलाज : मुख्यमंत्री

 

’अपराध का विवरण-’
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि – हम सभी मिलकर कम्पनियों में चोरी करते हैं दिनांक 16-10-23 की रात्रि में हम सभी ने मिलकर फेस-2 नोएडा में बी-28 में एक गोदाम से हॉजरी का कपड़ा चोरी किया था, जो ये हमारे पास से गाड़ी मिली है इसी गाडी में चोरी किये गये होजरी के कपडे को हम सोनीपत बेचने जाने वाले थे ।

यहां से शेयर करें