Loan Fraud: नोएडा की साईबर हेल्प लाईन मुख्यालय टीम व थाना फेस 1 पुलिस ने एक संयुक्त आॅपरेशन भोले भाले लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से 6 की-पेड मोबाईल फोन, 4 स्मार्ट मोबाईल फोन, 74 शीट कलिंग डाटा व कुल 11 लाख रूपये बरामद किये गए है।
यह भी पढ़े : Lucknow News : डेंगू पीड़ित हर मरीज को समय पर मिले इलाज : मुख्यमंत्री
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 17.10.23 को साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय व थाना फेस 1 पुलिस के संयुक्त प्रयास से इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर भोले भाले लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 अभियुक्तों को सी- 3 प्रथम तल सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 6 अदद की- पेड मोबाईल फोन, 4 अदद स्मार्ट मोबाईल फोन, 74 अदद शीट कलिंग डाटा व कुल 11 लाख रूपये बरामद किये गये। ये सब लोग मिलकर मोबाइल के माध्यम से खुद को कोटेक महिन्द्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताकर पलिसी पर मोर्टगेज लोन दिलवाने तथा लोगो की लोन की आवश्यकता पूछते थे।
यह भी पढ़े : Suside Case:दामाद को खुदकुशी के लिए मजबूर कराने वाला ससुर समेत तीन गिरफ्तार
ये है ठगी का तरीका
इसके बाद जो लोग लोन लेना चाहते है उनसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ई- मेल आईडी आदि जानकारी लेकर कस्टमर से पलिसी लेप्स होने की वजह से पलिसी की किस्त, लोन एडवांस किस्त, आरटीजीएस चार्ज व लोन अप्रूव कराने के लिए फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य खर्चे बताकर उनको फर्जी लोन अप्रूवल की डिजीटल कॉपी ई-मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातो में पैसे डलवाकर ठगी किया करते है। कस्टमर का डाटा अभियुक्त हसीन के पास पहले से ही मौजूद था, अभियुक्त हसीन पहले इन्श्योरेन्स कम्पनी में काम किया करता था जहाँ पर असली पलिसी करवाने का काम होता था यह डाटा अभियुक्त हसीन वही से अपने साथ लेकर आया था। अभियुक्त हसीन ही इस कम्पनी को चलाता था अभियुक्त हसीन के पास से ही 11 लाख रूपये बरामद हुये है। ये पैसा उसने धोखाधड़ी करके प्राप्त किया था।
यह भी पढ़े : Noida Police:दिल्ली एनसीआर के मोबाइल टावरों में लगाते थे सेंध, अब आए पुलिस के हाथ
गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूरा विवरण
1. हसीन पुत्र बुद्धखान निवासी म0न0 26 लोहिया नगर अहमापुर जिला कासगंज वर्तमान पता टोकन नं. 8 , म0न0 246 शाहीन बाग दिल्ली,
2. विकास शर्मा पुत्र शंकरलाल निवासी सी- 1805 विक्ट्री- 1, अमारा थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
3. राजेश पुत्र बृजकिशोर निवासी गली नं. 7 शंकर विहार खोड़ा कॉलोनी जनपद गाजियाबाद
4. आशीष पुत्र बचानू गौतम निवासी सानसापुर थाना राजा तालाब जिला वाराणसी उ0प्र0 हाल निवासी गली नं. 3 ग्राम छलैरा थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. वारिस अली पुत्र मुसीर अहमद निवासी म0न0 343 मोहल्ला इन्द्रानगर थाना परियाली चैकी जनपद ऐटा हाल निवासी डी दृ 143 न्यू अशोक नगर दिल्ली
6. सोहिल पुत्र मुमत्याज अहमद निवासी ठेके वाली गली , कुनाल का मकान आगहापुर थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
7. सलमान पुत्र अय्याज निवासी म0न0 12ध्442 लक्ष्मी नगर दिल्ली
8. आशुतोष पुत्र चन्द्रभूषण पाण्डेय निवासी फ्लैट नं. 11 रोयल टॉवर दृ 2 सै0 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर
9. निशा पुत्री शफीक निवासी ग्राम फरूदाबाद थाना रसूलपुर जिला आगरा हाल पता के- 57ध्04 सुन्दरनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली,
10. सुगरा फातमा पत्नी समीर निवासी काजी मौहल्ला थाना पटियाला जिला कासगंज हाल पता जे- 4ध्15 लाडो सराय दिल्ली,
11. सुरभि सिन्हा पुत्री राजेश रंजन निवासी ग्राम कप्सर थाना नवानगर जिला बकसर, बिहार हाल पता म0न0 दृ 07, गली नं. 1 रवि एन्क्लेव नया गांव थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर,
12. ट्वींकल पुत्री सुन्दर लाल निवासी नियर पूर्ण सिंह स्कूल अकबरपुर बहरामपुर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद,
13. कुसुम पुत्री संसारी सिंह निवासी ग्राम निगोह हसनपुर कोतवाली ऐटा जिला ऐटा हाल पता ई- 270 निशान्त जिन्दल का मकान, न्यू अशोक नगर दिल्ली
14. खुशबू पुत्री भागेश्वर राय निवासी सी- 334 , एस0के0 दृ 2 , सेक्टर 93 नोएडा गौतमबुद्धनगर