Suside Case:दामाद को खुदकुशी के लिए मजबूर कराने वाला ससुर समेत तीन गिरफ्तार

Suside Case: थाना बीटा 2 पुलिस ने ऐसे ससुर और सालों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने दामाद को खुदकुशी करने पर मजबूर किया। पुलिस ने गिरराज सिंह पुत्र जगराम निवासी ग्राम मायचा ,.सुमित पुत्र गिरराज सिंह और हरीश उर्फ प्रिंस पुत्र गिरराज थाना क्षेत्र दादरी से गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़े : Noida Police:दिल्ली एनसीआर के मोबाइल टावरों में लगाते थे सेंध, अब आए पुलिस के हाथ

पुलिस ने बताया कि वादी यानी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने अपने दो पुत्र कपिल व हरीश की शादी दिनाँक 21-11-2021 को ग्राम मायचा थाना क्षेत्र दादरी निवासी गिरराज की दो पुत्रियों के साथ की थी । लेकिन अभियुक्त गिरराज की एक पुत्री मृतक कपिल की पत्नी जो कि कपिल को पसंद नहीं करती थी। 2022 में करवाचैथ के दिन नाराज होकर मायके ग्राम मायचा चली गयी गयी थी । जिसे लेने के लिए मृतक कपिल अपने ससुराल गया था, लेकिन अभियुक्तगण गिरराज सिंह, सुमित, हरीश उर्फ प्रिंस द्वारा मृतक कपिल के साथ मारपीट कर कहा कि हम तुम्हारी कोई बात नहीं मानते , तू जाकर कहीं मर जा हमें तुझसे कोई मतलब नहीं है और अगर तू खुद नहीं मारेगा तो हम तुझे मरवा देंगे । इस घटना से भयभीत, चिन्तत व लज्जित होकर कपिल द्वारा दिनांक 2-10-2023 को अपने कमरे में बन्द होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी । घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता के द्वारा रिपोर्ट धारा 306 के तहत थाना बीटा-2 पर पंजीकृत कराया गया था।

यहां से शेयर करें